जैविक खाद बनाने का तरीका जो राजीव दिक्षीत जी द्वारा बताया गया है
जैविक खेती करने की विधि १ एकड़ जमीन के लिए.
1. 15 kg किसी भी जानवर का गोबर
2. 15 Kg किसी भी जानवर का मूत्र
3. 1 Kg पुराना गुड
4. 1 Kg किसी भी दाल का aata (powder), aate का चोकर
5. 1 Kg मिटटी (पीपल या बद के पेड़ के निचे से लें)
(ऊपर की पांचो चीजो को मिक्स कर के किसी ड्रम में 15 दिन तक (under roof
/ chaya) में रख लें.) 15 दिन बाद यह खाद बनकर रेडी हो गया. अब इस खाद
को २०० लीटर पानी में मिलाकर खेत में स्प्रे करें. यदि खेत में फसल है तो
खेत में पानी लगाते समय मिला दें. यह खाद यूरिया से 6 गुना ज्यादा ताकतवर
होता है. इस खाद को २१ – २१ दिन में डालें (फसल बोने से लेकर फसल के पकने
तक) जेसे फसल तीन महीने में पकती है तो २१ * ४ = ८४ दिन इसका मतलब ४ बार
इसका प्रयोग करें.
बी – Prestiside (दवा बनाने के विधि) फसल पर लगाने के लिए
1. 20 Ltr. मूत्र किसी भी जानवर का
2. 2 – 2.5 Kg नीम के पत्ते यदि निम्बोली है तो इसे भी लें.
3. 2 – 2.5 Kg. सीताफल पेड़ के पत्ते.
4. 2 – 2.5 Kg. आक, आकड़ा के पत्ते (यह पान के पत्ते तरह होता है.)
5. .5 Kg. तम्बाकू
6. .5 Kg. लहसुन
7. .5 Kg. तीखी मिर्च
(इन सभी को पीसकर मूत्र में मिलाकर १०-१५ minut उबाले तथा ठंडा कर लें.
ठंडा होने के बाद २०० लीटर पानी में मिला लें.
अब यह आपकी prestiside दवा बन गई है यदि कोई भी कीड़ा आपकी फसल में लगा
है तो इस दवा का स्प्रे करें बिना कीड़े के लगे भी इस दवा का स्प्रे कर
सकते हैं.
सी – बीज को बोने से पहले भिगोने वाली दवाई बनाने का तरीका
आप कोई भी फसल बोते हैं तो इस बीज को पहले दवाई में भिगोने से कोई भी
कीड़ा नहीं लगता है.
1. 1 Kg. गोबर किसी भी जानवर का.
2. 1 Kg. मूत्र किसी भी जानवर का
3. 100 Gr. ग्राम चुना (कली) पहले चुने के पानी को ठंडा होने दें तथा
ठंडा होने के बाद इन तीनो को मिला लें एवं तथा बीज को इसमें भिगो दें यदि
पानी के कमी हो तो मूत्र मिला लें. इस बीज को रात में भिगोने के बाद
under roof में सुखा लें. अब इसको आप अपने खेत में बोए. आपको जानकर यह
आश्चर्य होगे की कोई भी कीड़ा इस फसल पैर नहीं लगेगा.
नोट :- आप अपने खेत में केवल गोबर का खाद ही डालें और कोई भी खाद (यूरिया,
दाई छिडकाव वाली कोई भी बाज़ार की दवा) न डालें. आप देखेंगे की फसल की
पैदावार पहले से (1.5 से 2 गुना) ज्यादा हो जाएगी और बाज़ार में इसका भाव
भी ज्यादा मिलेगा बस आपको यह बताना होगा की यह जैविक खाद तैयार किया गया
है.